ग्रेटर नोएडा :- दोस्त पर विश्वास करना एक परिवार को भारी पड़ गया। आरोपित दोस्त ने नौ वर्षीय बच्ची के साथ सोसायटी में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची की मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से बच्ची सहमी हुई है।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा की अलग-अलग सोसायटी में रहने वाले दो व्यक्ति पिछले लगभग दस वर्ष से घनिष्ठ मित्र हैं। दोनों इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। दोनों के परिवार का एक-दूसरे के यहां अक्सर आना-जाना होता है। रविवार को पीड़ित स्वजन को कहीं जाना था। उन्होंने अपनी नौ वर्षीय बेटी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आक्सफोर्ड स्क्वायर ईकोविलेज तीन फ्लैट नंबर E-211 में रहने वाले अपने दोस्त दिनेश कुमार शर्मा (57) के घर छोड़ दिया। पीड़ित स्वजन रात में दोस्त के यहां से अपनी बेटी को वापस ले आए। रात में अपनी मां के साथ सोते वक्त पीड़िता ने घटना के बारे में बताया। स्वजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल प्रशिक्षण कराया। जिसके बाद पुलिस ने पोस्को एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि सोसाइटी घुमाने के बहाने वह दोस्त की बेटी को लेकर क्लब हाउस गया जहां उसने घटना को अंजाम दिया।