:- 4 विकेट लेकर लोकेश चौहान बने मैन ऑफ द मैच
नोएडा :- नोएडा के स्थापना दिवस पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित चेयरमैन कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में नोएडा मीडिया क्लब ने एबीपी न्यूज को आठ विकेट से शिकस्त दी। नोएडा मीडिया क्लब की टीम ने पहले टॉस जीतकर एबीपी न्यूज़ की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी एबीपी न्यूज की टीम 102 रन पर सिमट गई। जीएस विवेक ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। अमित काजी ने 17 व दिव्यांकर ने 16 रन बनाए। नोएडा मीडिया क्लब के लिए लोकेश चौहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए। नवनीत ने 2, अभिनव, अमृत व रवि ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा मीडिया क्लब की टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया। सौरभ शर्मा ने 53 रन की शानदारी पारी खेली। अंकित ने 22 व हितेश ने 18 रन बनाए। लोकेश चौहान को मैन आफ द मैच चुना गया।