Noida News : भाकियू मंच ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया


नोएडा :- आज भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सेक्टर 19 नोएडा की अनुपस्थिति में शुथिल राठी बजट अधिकारी को सौपा

सुधीर चौहान ने बताया :


भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने राठी को बताया की एनटीपीसी दादरी परियोजना के लिए वर्ष 1986 से वर्ष 1995 के मध्य भिन्न-भिन्न अधिनिर्णयो द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया था अधिग्रहण के समय एनटीपीसी दादरी के आसपास के 24 गांव की भूमि एनटीपीसी परियोजना के लिए ली गई थी इस परियोजना के लिए 24 गांव की जमीन का अधिग्रहण एक वित्तीय वर्ष में समान धनराशि मुआवजे के रूप में तथा एक ही वित्तीय वर्ष में गजट हुई जमीनों के लिए भविष्य में समान लाभ धनराशि का प्रावधान था तथा सभी किसान परिवारों के एक सदस्य को स्थाई नौकरी जिनकी संख्या 2200 थी एवं फ्री शिक्षा फ्री चिकित्सा एवं फ्री बिजली के अनुबंध किए गए जो कि कागजात के रूप में किसानों के पास आज भी है
एनटीपीसी परियोजना स्थापित होने के उपरांत एनटीपीसी अपने सभी कारण से मुकर गई तथा तभी से समय-समय पर एनटीपीसी दादरी संस्थान के खिलाफ किसान लगातार धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं आपको यह भी अवगत कराना चाहते हैं कि उपरोक्त मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से एनटीपीसी दादरी से प्रभावित 24 गांव के किसान नोएडा सेक्टर 24 एनटीपीसी ऑफिस के सामने धरनारत हैं एनटीपीसी दादरी से प्रभावित सभी किसानों की लिखित करारो को पूरा किया


भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया ने कहा कि धरने के दौरान महिला और पुरुष किसानों को आवश्यक मूलभूत सुविधा जैसे पानी शौचालय सर्दी से बचने के लिए अलावा आदि अति शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं

किसानों की मांगे

1. भू अधिनियम 1984 के अंतर्गत वह मान्य सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुरूप निकट वित्तीय भूमि अधिग्रहण का मुआवजा सामान रखने की व्यवस्था की गई है उक्त के आलोक में भूमि अधिग्रहण 1986 से 1995 में दर्शित किसानों को समांतर मुआवजे की व्यवस्था की जाए

2 प्रदेश सरकार के जियो द्वारा प्रेषित एनटीपीसी द्वारा पारित कार के अनुसार सभी 2200 परिवारों के एक-एक सदस्य को साक्षरता के आधार पर स्थाई या अस्थाई नौकरी दी जाए जो कि अभी तक केवल 180 परिवारों को दी गई है शेष बचे किसानों के परिवारों को भी दी जाए

3 एनटीपीसी परियोजना के कारण उत्पन्न बीमारियों को ध्यान में रखते हुए 200 बेड का अस्पताल 24 गांव के लिए तत्काल प्रभाव से स्थापित किया जाए

4 शिक्षा के संबंध में किए गए वादे के अनुसार 6 गांव के मध्य एक इंटर कॉलेज यानी की 24 गांव के लिए चार इंटर कॉलेज की व्यवस्था की जाए तथा एक महाविद्यालय की स्थापना भी की जाए

5 एनटीपीसी दादरी क्षेत्र के 24 गांव को वादे के अनुसार फ्री बिजली फ्री स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाए जिससे उपरोक्त बीमारियों से राहत मिल सके

अशोक चौहान ने बताया

भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि उपरोक्त मांगों को क्रमवार शासन प्रशासन के सभी पटलों पर रखकर मनवाया जाए अन्यथा पूरे गौतम बुद्ध नगर के किसान प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन सरकार व्यंजन प्रतिनिधियों की होगी एवं धरने के दौरान किसी भी प्रकार के जान माल की हानि होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व सरकार की होगी

मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष उषा शर्मा, शिवानी गुप्ता, विक्रम यादव, आशीष चौहान, रिंकू यादव, गजेंद्र बसोया, राजवीर चौहान ,विमल त्यागी ,प्रिंस भाटी ,अशोक चौहान, विनोद चौहान ,तरुण भाटी आदि किसान मौजूद रहे