नोएडा :- रविवार को नोएडा सैक्टर 51 स्थित होशियारपुर कार्यालय में सपा नोएडा विधानसभा कार्यकारिणी की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से सपा प्रदेश सचिव चौधरी जयकरण सिंह, वरिष्ठ नेता प्रधान भीष्म यादव, और पूर्व महासचिव व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर बबलू चौहान ने की, जबकि संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष पंडित राणा मुखर्जी ने किया।
बैठक के दौरान बूथ गठन, स्थानांतरण और नोएडा की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। ठाकुर बबलू चौहान ने किसानों के मुद्दों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्राधिकरण द्वारा विकास के नाम पर की जा रही अनदेखी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सिवरेज व्यवस्था खराब हो चुकी है, गंदगी सड़कों पर बह रही है, और ग्रामीण क्षेत्रों में सीसी रोड क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
राघवेंद्र दुबे ने कहा
वरिष्ठ नेता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि जनता अब भारतीय जनता पार्टी से ऊब चुकी है, क्योंकि सरकारी विभागों में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। थाने और चौकियां उगाही के अड्डे बन गए हैं। उन्होंने सभी समाजवादी साथियों को जनता के बीच रहकर उनकी आवाज को लखनऊ तक पहुंचाने का आह्वान किया।
चौधरी जयकरण सिंह ने कहा
चौधरी जयकरण सिंह ने कहा कि हमें भारत के संविधान और जनता के हितों की रक्षा के लिए सदैव आवाज उठाते रहना चाहिए। बैठक के अंत में अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे
इस अवसर पर सपा प्रदेश सचिव चौधरी जयकरण सिंह, वरिष्ठ नेता भीष्म यादव, राघवेंद्र दुबे, विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर बबलू चौहान, उपाध्यक्ष पंडित राणा मुखर्जी, रंजीत पटेल, महासचिव किरण पाल अवाना, महानगर उपाध्यक्ष महकार सिंह तंवर, बिरेंद्र यादव पहलवान, विपिन चौहान, बिल्लु शैफी, मोहित कुमार मोगली, गुड्डू चौधरी, संतोष चौटाला, महौमद यामीन, संतोष यादव, सतेन्द्र कुमार, सुरेश यादव, बाबू प्रधान, नीर अवाना, प्रद्युमन यादव, नरेश यादव सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।