HEADLINES
:- आगामी नव वर्ष और त्योहारों को देखते हुए पुलिस सतर्क
:- ड्रोन से रखी जाएगी नोएडा पर नजर
:- यातायात व्यवस्था व संवेदनशील स्थानों पर रहेगी कड़ी निगरानी
नोएडा :- नोएडा में नए साल के जश्न और आगामी त्योहारों को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त व आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है। पुलिस पेट्रोलिंग के साथ ड्रोन निगरानी से उन स्पॉट पर भी नजर रखी जा रही है जो संवेदनशील और डार्क स्पाट है।
इस क्रम में नोएडा जोन के थाना फेस 1 क्षेत्र में हरौलाए थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में सेक्टर 37 व कंचनजंगा मार्केट आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखी गई। इस दौरान पुलिस बल द्वारा कैमरे की सहायता से यातायात व्यवस्था व संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी की गई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सभी धार्मिक स्थलों, मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील जगहों पर पुलिस द्वारा लोगों की गतिविधियों की निगरानी रखी गई व संदिग्ध लोगों की तलाश की गई। इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष व आगमी त्योहार मनाने, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने व संदिग्ध प्रतीत होने वाले लोगों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने के लिए बताया गया।