:- अरेस्टिंग के बाद मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था,पुलिस गिरफ्त से भागने पर हुई मुठभेड़ पैर में लगी गोली
नोएडा :- नोएडा में बुधवार सुबह एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमें स्कूल जा रही एक 13 वर्षीय छात्रा के साथ सेक्टर 25 के जंगल में एक युवक ने दुष्कर्म किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दावा है कि बुधवार दोपहर पुलिस आरोपी का मेडिकल कराकर उसे थाने ले जा रही थी। तभी आरोपी सेक्टर 25 के जंगल के पास आकर पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागने लगा। पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन आरोपी पुलिस टीम पर पथराव करने लगा। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया
नोएडा जोन एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 13 वर्षीय एक छात्रा सेक्टर 12 स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। वह बुधवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। सेक्टर 25 के जंगल के पास साइकिल से जा रहे एक युवक ने उसे रोक लिया। आरोपी ने उसे पूजा के लिए एक पेड़ के पत्ते को तोडऩे के बहाने जंगल में ले गया। वहां आरोपी ने छात्रा के साथ जंगल में दुष्कर्म किया। इसके बाद छात्रा जंगल से बाहर निकली और एक राहगीर को घटना के बारे में बताया। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शनि निवासी मोरना नोएडा के रूप में हुई है। आरोपी एक ऑफिस में सफाई कार्य करता है। एडीसीपी ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद पुलिस गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल कराकर उसे थाने ले जा रही थी। तभी आरोपी सेक्टर 25 के जंगल के पास आकर पुलिस से हाथ छुड़ाकर भागने लगा। पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन आरोपी पुलिस टीम पर पथराव करने लगा। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया।