नोएडा :- आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नोएडा पुलिस के 2 जवान बैट से एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं। और युवक दर्द के कारण जोर-जोर से चिल्ला रहा है मगर पुलिस के जवान उसे बेदर्दी से पीट रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सेक्टर 142 का बताया जा रहा है। जहां वीडियो मे साफ तौर पर देख जा सकता हैं कि एक पुलिस वाला वर्दी में है और दूसरा बिना वर्दी के दोनों ही हाथ में बैट लेकर उस युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। युवक के लाख गिड़गिड़ाना और चिल्लाने के बावजूद भी दोनों में से कोई रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस तरह के वीडियो पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करते हैं।
गौतम बुध नगर पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया है की अभी तक पीड़ित युवक की तरफ से कोई जानकारी या शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है मगर वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर जांच कर रही है।
खबर लिखे जाने तक सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पता चला है कि मामला डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है और जिस युवक को पीटा जा रहा है वह लूट के मामले में पकड़ा गया था।