नोएडा :- एक युवक मंगलवार शाम को ओखला बैराज से यमुना नदी में कूद गया। इसी बीच गोताखोरों ने उसे देख लिया और उसको बचा लिया। दिल्ली थाना क्षेत्र होने से आगे की कार्रवाई के लिए युवक को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। युवक ने पहले यमुना पुल पर अपनी स्कूटी खड़ी की। इसके बाद छलांग लगाई।
थाना प्रभारी (सेक्टर 126) सतेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि युवक ओखला बैराज से यमुना नदी में कूद गया है। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को कूदते हुए गोताखोरों ने देख लिया था। उन्होंने तुरंत उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिस जगह युवक कूदा था, वहां पानी का स्तर कम था। इससे ही उसकी जान बच गई। उसकी पहचान दिल्ली के जैतपुर गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई। राकेश ने बताया कि शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था। इसके बाद वह स्कूटी से ओखला बैराज पर आकर यमुना में कूद गया। दिल्ली का मामला होने के चलते नोएडा पुलिस ने युवक को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। बता दें जब यह घटना हुई उससे कुछ देर पहले ही नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों ने गोताखोर को सतर्क रहने और छठ घाट के आसपास बैरिकेड करने के निर्देश दिए थे। ऐसे में गोताखोर सतर्क थे जिससे युवक की जान बच सकी।