सड़क हादसा या हत्या ? महिला की मौत पर परिजनों ने की पुलिस जांच की मांग


ग्रेटर नोएडा।


ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर करीब 6 महीने पहले सडक़ हादसे में घायल हुई महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।
इस मामले में मृतक महिला के परिजनों का आरोप है ये एक्सीडेंट नहीं है। ये साजिश के तहत की गई एक हत्या है । जिसकी अगर निष्पक्ष रूप से जाँच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है। मृतक महिला के पिता चाँद मोहम्मद ने बताया उन्होंने अपनी बेटी रूही का निकाह मुस्तकीम पुत्र शकील सैफी से निवासी पंचवटी कॉलोनी खंजर पुर रोड, पलवल हरियाणा के साथ वर्ष 2021 में किया था। शादी के बाद से ही मुस्तकीम द्वारा हमारी पुत्री रूही को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था । आरोप है कि मुस्तकीम का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था , जिसका विरोध करने पर रूही व मुस्तकीम में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। मुस्तकीम द्वारा 13 मई 2023 को अपने रिश्तेदारों फारूक और गुलशन के साथ 8 दिनों के लिए नैनीताल जाने का प्रोग्राम बनाया गया , जबकि नैनीताल जाने के लिए रूही सख्त खिलाफ थी। मगर जैसे तैसे नैनीताल के लिए रवाना हो गए। 1 दिन बाद ही वहां से वापिस आने के लिए निकल पड़े। जिसकी जानकारी रूही द्वारा फोन पर अपनी माँ को भी दी गई थी। आरोप है कि15 मई 2023 को सुबह लगभग 3 बजे दादरी में आ कर मुस्तकीम, फारुख और गुलशन द्वारा रूही की हत्या कर दी गई और खुद को बचाने के लिए अपनी स्कार्पियो को एक रोड साइड पर खड़े ट्रक से टक्कर मार कर इस घटना को एक्सीडेंट का केस बना दिया।
रूही के पिता के अनुसार संबंधित थाने द्वारा सही व निष्पक्ष जाँच न करने पर डी सी पी ग्रेटर नोएडा को प्रार्थना पत्र देकर केस की जाँच दादरी से रबूपुरा थाने में ट्रांसफर कराया गया । मगर यहाँ भी सही व निष्पक्ष जाँच न होने से दुःखी रूही के पिता न्याय पाने की खातिर आलाधिकारीयों से गुहार लगा रहे है उनका मानना है । अगर इस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सही ढंग से जाँच की जाए तो उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।