मुजफ्फरनगर।
जनपद मुजफ्फरनगर में गुरुवार को दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर एक अनियंत्रित 22 टायरे ट्रक ने बाइक सवार भाई और बहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई बहनो बाइक सहित ट्रक ने नीचे आ गए ।घटना में दोनों भाई बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र का है। जहां दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर गांव घासीपुरा में देहरादून की ओर से आ रहे एक 22 टायरे ट्रक ने होकर बाइक सवार दो भाई व बहन को कुचल दिया। इसमें दोनों भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी के अनुसार थाना मंसूरपुर क्षेत्र के ही गांव घासीपुरा निवासी कुलदीप और उसकी बहन दीपा बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। तभी दूसरी साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पर करते हुए दोनों बाइक सवारों को कुचल दिया । जिससे कुलदीप और दीपा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई । नेशनल हाईवे 58 पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। घटना की सूचना पर एसडीएम खतौली को खतौली और थाना मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझने बजाने का प्रयास किया। मगर ग्रामीण हाईवे पर हो रही लापरवाही का हवाला देते हुए कार्यवाही की मांग करते रहे। कई घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया और उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 58 पर इस समय ओवरलोड वाहनों की भरमार है जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई बड़ा हादसा हो रहा है।