Strictness on 14 people related to Shrikant : श्रीकांत से जुड़े 14 लोगों पर सख्ती


पुलिस प्रशासन ने नोएडा प्राधिकरण से मांगी भूखंड और आवासीय संपत्ति का ब्यौरा


नोएडा:- श्रीकांत त्यागी और इस केस से जुड़े करीब 14 लोगों के खिलाफ प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने प्राधिकरण को 14 नामों की सूची भेजी है। पत्र के जरिए पुलिस प्रशासन ने इन सभी की रजिस्टर्ड अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। प्राधिकरण ने अपने विभागों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द ब्यौरा उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
   पुलिस प्रशासन ने श्रीकांत त्यागी पुत्र दिनेश त्यागी निवासी नोएडा, राहुल सतवीर सिंह निवासी हापुड़, अन्नु त्यागी पत्नि श्रीकांत त्यागी निवासी नोएडा, उमेश त्यागी पुत्र हरदन त्यागी निवासी गाजियाबाद, साहिल त्यागी पुत्र उमेश त्यागी निवासी नोएडा, छिद्दा त्यागी पुत्र गिरवर त्यागी निवासी नोएडा, अनुज त्यागी पुत्र छिद्दा त्यागी निवासी नोएडा, बिट्टू त्यागी पुत्र छिद्दा त्यागी निवासी नोएडा, रमेश त्यागी पुत्र हरदन त्यागी निवासी गाजियाबाद, विक्रांत त्यागी पुत्र रमेश चंद त्यागी निवासी गाजियाबाद, गौरव त्यागी पुत्र रमेश निवासी गाजियाबाद, सुनीता त्यागी पत्नी सुभाष त्यागी निवासी गाजियाबाद, सुभाष त्यागी निवासी गाजियाबाद, नितिशा त्यागी पुत्री दिनेश त्यागी नोएडा की अचल संपत्ति की डिटेल मांगी है। बता दे पुलिस ने श्री कांत त्यागी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने प्राधिकरण से उसकी संपत्ति का ब्यौरा मांगा है।
इससे पहले प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम ने त्यागी के भंगेल स्थित जमीन का सर्वे और पैमाइश की थी। जिसमें उसकी 7 हजार 500 वर्गमीटर मिली थी। इस जमीन पर वर्षा धर्म कांटा और करीब 50 दुकानें संचालित है। ये जमीन भंगेल में खसरा नंबर .130, 131, और 133 है।
पुलिस पर आरोप लगाते हुए अनु ने कहा, जब मैं थाने में थी, तब मेरे घर में दोनों बच्चे अकेले थे, मेरा बड़ा बेटा मैगी बनाकर खा रहा था, मैंने पुलिस से हाथ जोडक़र रिक्वेस्ट की थी कि मेरे बच्चों से बात करा दो, लेकिन बात नहीं कराई गई, मेरे पति ने सरेंडर किया है, उन पर जबरदस्ती गुंडा एक्ट लगाया गया है, जो कि फ र्जी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *