Asked for Rs 10 lakh by making obscene video, case registered : अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपये मांगे, केस दर्ज


गाजियाबाद:- ऑनलाइन टिफिन सेवा प्रदाता का नंबर लेना मुसीबत भरा हो गया। फोन पर बात होने के बाद उन्हें रसोई दिखाने के लिए वीडियो कॉल की गई। इसी बीच उनकी एडिट कर अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की गई। पीडि़त ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।
   वैशाली में रहने वाले पीडि़त मुंबई में एक टिफि न सेवा वाले का नंबर ऑनलाइन तलाश रहे थे। चार अगस्त को एक नंबर पर बातचीत और व्हाटसअप मैसेज के आदान प्रदान के बाद फ ोन करने वाले ने उन्हें वीडियो कॉल कर रसोई दिखाने का प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इस दौरान जो वीडियो उन्हें दिखाई गई उससे कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा था। आरोप है कि इस दौरान फ ोन करने वाले ने उसके फ ोन को हैक कर लिया। यहां तक कि वह फ ोन भी अपनी तरफ से बड़ी मुश्किल से काट पाए। इसके बाद उन्होंने नंबर भी ब्लॉक कर दिया। लेकिन छह अगस्त की दोपहर एक व्यक्ति ने फ ोन करके उन्हें बताया कि वह शिशु कल्याण प्राधिकरण से बोल रहा है और एक बच्ची ने उनका वीडियो भेजा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने से रोकने के लिए 10 लाख रुपये देने होंगे। पीडि़त ने यह नंबर ब्लॉक करते हुए फ ोन बंद कर लिया। अगले दिन फ ोन खोलते ही कई मैसेज रंगदारी और धमकी के मिले। इसके बाद पीडि़त पुलिस के पास पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी इंदिरापुरम देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *