नोएडा।
ग्रेटर नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय में कुर्सी पर बैठने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी उसे इतनी बूरी तरह पीटा गया है कि रीढ़ की हड्डी में काफी गहरी चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार दनकौर क्षेत्र स्थित के विश्वविद्यालय में गुरुवार को कुर्सी पर बैठने को लेकर पांच छात्रों ने एक छात्र को पीट डाला। इस कारण उसके सिर व रीढ़ की हड्डी काफी चोट आई है। इस हमले के बाद पीड़ित छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके पिता ने तीन छात्रों को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस का कहना है घटना की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि अलीगढ़ के खेड़ा बुजुर्ग गांव का लोकेश कुमार विगत कुछ समय से ग्रेटर नोएडा में रह रहा है। वह दनकौर क्षेत्र स्थित नोएडा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय में बीए सेकंड ईयर का छात्र है। इस मामले में छात्र के पिता अधिवक्ता देवराज सिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि लोकेश विश्वविद्यालय की कैंटीन में एक कुर्सी पर बैठा था। जहां अन्य छात्र आशु कसाना, कपिल, अंकित व दो अज्ञात छात्रों ने उसे जबरन कुर्सी से उठने लगे। इसके बाद जब पीड़ित ने विरोध किया है आरोपियों ने कुर्सी उठाकर उसके सिर में मार दी। नीचे गिराकर पीठ पर कुर्सी से वार पर वार करने लगे। बताया जा रहा है इस वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए है। घटना में लोकेश कुमार को काफी चोटें आईं, जिसको विश्वविद्यालय के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्र की हालत नाजुक होने के कारण उसे अन्य अस्पताल में रेफर किया गया। बताया जाता है कि घटना के बाद से ही पीड़ित छात्र आईसीयू में भर्ती है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
नोएडा। थाना रबूपुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर बीती रात को एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई है। थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले दिनेश बीती रात को बाइक पर सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रायपुर गांव के पास अज्ञात मारुति वैगन आर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।