बेहतर काम करने वालों को मिला डीजी प्रशंसा चिन्ह
ग्रेटर नोएडा:- सोमवार को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा बहुत ही उल्लास, परंपरागत एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह द्वारा पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय सेक्टर-108 नोएडा एवं पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में झंडारोहण करने के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया गया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी और देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन के दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया और सभी पुलिसकर्मियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पित होकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की सुरक्षा एवं अखंडता को और अधिक मजबूत बनाने में योगदान देने के लिये प्रेरित किया गया।।
इन्हें मिले प्रशंसा चिन्ह:
इस दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स पुलिस गौतमबुद्धनगर के क्वार्टर गार्द पर सराहनीय/साहसिक कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय की तरफ से सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिन्ह एवं सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह/उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह/शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह/शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह प्रदान किए गये। अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह(गोल्ड), पुलिस उपायुक्त राजेश एस(सिल्वर), सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कुमार सिंह(सिल्वर) उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह(उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह), आरक्षी सोनू कुमार(सिल्वर), आरक्षी चालक अशोक यादव(सिल्वर), खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला आरक्षी दीपा चौधरी(सिल्वर) व आरक्षी गगन पासवास(सिल्वर) को प्रदान कर सभी को शुभकामनायें देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।
शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित:
अपना कर्तव्य निर्वहन करते समय सर्वोच्च बलिदान देने वाले निरीक्षक स्व0 सुबोध कुमार सिंह, उपनिरीक्षक स्व0 अख्तर खान, है0कॉ0 स्व0 बिजेंद्र कुमार, है0कॉ0 स्व0 रामलेख सिंह व आरक्षी स्व0 सुनील भाटी के परिजनों को पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में आमंत्रित करके पुलिस कमिश्नर द्वारा उनको सम्मानित किया गया और आश्वस्त किया गया कि प्रत्येक परिस्थिति में पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा है। इस मौके पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह, सभी डीसीपी, एडीसीपी व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।