Yamuna Authority : सीएम योगी के निर्देश पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की रफ्तार हुई तेज


:- लगाए गए 2 हजार कामगार और 80 मशीन


नोएडा :- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समय से पहले पूरा करने के लिए मशीन व कामगारों की संख्या बढ़ाई गई है। वर्षा ऋतु समाप्त होने के बाद कामगार व मशीनों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तय समय सितंबर 2024 से पहले पूरा करने के लिए कामगार व मशीनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे।


      देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य चल रहा है। 1334 हेक्टेयर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि0 ने टाटा प्रोजेक्ट्स को सौंपी है। टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफि क कंट्रोल टावर व रनवे का निर्माण एक साथ हो रहा है। पहले चरण में दो रनवे प्रस्तावित हैं। निर्माण कार्य के लिए अभी तक लगभग 700 कामगार व 39 मशीनों को लगाया गया था, लेकिन 11 सितंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति देखने जेवर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। इसके लिए जरूरी संसाधन, कामगार व मशीनों की संख्या जरूरत के अनुसार बढ़ाई जाए। विकासकर्ता कंपनी के साथ हुए अनुबंध के अनुसार एयरपोर्ट का निर्माण कार्य एक अक्टूबर 2021 से शुरू होकर 1095 दिन में यानि 29 सितंबर 2024 तक पूरा होना है। निर्माण एजेंसी के चयन के बाद जून 2022 से निर्माण कार्य शुरू हुआ है। अगर तय अवधि में निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाएगा तो विकासकर्ता पर प्रतिदिन के हिसाब से दस लाख रुपये का जुर्माना रोपित किया जाएगा। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के मद्देनजर मार्च.अप्रैल 2024 तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा करने के लक्ष्य के साथ काम में तेजी लाई गई है। कामगारों की संख्या सात सौ से बढ़ाकर दो हजार की गई है। जबकि मशीनों की संख्या 39 से बढ़ाकर 80 कर दी गई है। वर्षा समाप्त होने के बाद इसमें और इजाफा होगा। मार्च से सितंबर तक ट्रायल रन की योजना है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि कंपनी के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक है। नियमित रूप से इसकी समीक्षा की जा रही है। कंपनी के सीईओ डा अरुणवीर सिंह ने निर्माण कार्य की गति तेज करने के लिए कामगार व मशीन की संख्या बढ़ाई गई है। अभी इसमें और बढ़ोतरी की जाएगी।