सीमा हैदर के पति सचिन की मौत की अफवाह उड़ाने वालों की अब खैर नहीं

ग्रेटर नोएडा।

पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई महिला सीमा हैदर के प्रेमी सचिन मीणा की गोली मारकर हत्या की झूठी खबर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सीमा हैदर व सचिन मीणा के वकील एपी सिंह सामने आए।
वकील एपी सिंह ने स्पष्ट कहा कि उक्त सोशल मीडिया पर वायरल खबर झूठी खबर बताते हुए कहा कि जिस यूट्यूब चैनल ने यह खबर फैलाई है उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त खबर दो धर्म को आपस में लड़ाने के उद्देश्य फैलाई गई खबर प्रतीत हो रही है।
सीमा हैदर व सचिन मीणा का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। सचिन मीणा अपने घर पर सीमा हैदर के साथ पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सचिन की हत्या के बारे में यूपी पुलिस का सिपाही भी बोल रहा है यह यूपी पुलिस का भी अपमान है। क्योंकि सचिन मीणा-सीमा हैदर पुलिस के संरक्षण में है। एपी सिंह ने कहा कि झूठी खबर फैलाने वाले सोशल मीडिया के खिलाफ कानून कार्रवाई करेंगे।