नोएडा :- सवारियों को कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर उनके साथ लूटपाट करने वाले बदमाशों से दादरी पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिनको पुलिस ने दौड़ाकर कर पकड़ लिया। पकड़े गए घायल बदमाशों से पुलिस ने लूट के 32000 रुपए नगदी समेत दो तमंचे जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त i10 कर बरामद की है। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है।
एडीसीपी अशोक कुमार के अनुसार इन दोनों का नाम जावेद है । येे दोनों भोली भाली जनता को कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर और सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। इन दोनों ने अभी बीते 7 दिन पहले एक युवक को कार में लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया और उसके साथ लूटकर कर फरार हो गए। इस मामले में दादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। आज पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश क्षेत्र में अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर दादरी थाना पुलिस ने फोर्स के साथ जयपुर क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस को एक कार में दो संदिग्ध आते दिखाई दिए पुलिस ने इन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने रुकने के बजाय कार को दौड़ा लिया और खुद को गिरता देख पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बचाते जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों के पैर में गोली लगी और घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को दौड़ाकर पकड़ लिया । पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने लूट के 32 हजार रुपये नगदी समेत दो तमंचे जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्तकार बरामद की है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां इनका इलाज चल रहा है।