Weekly Lockdown : जिला गौतम बुद्ध नगर में हफ्ते में एक दिन बाजार और दुकान बंद रखना जरूरी

:- जानिए कौन से दिन कहां रहेगी जिला गौतम बुध नगर में सप्ताहिक बंदी

:- साप्ताहिक बंदी में दुकान खोलने पर होगी कड़ी कार्रवाई

नोएडा :- नए साल की शुरुआत से ही जिला गौतम बुध नगर वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डीएम सुहास एलवाई के आदेश पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत जिले के सभी ग्रामीण इलाकों कस्बा और बाजारों में साप्ताहिक बंदी लागू कर दी गई है यह बंदी उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम 1962 की धारा 8 (2) और उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य नियमावली 1963 के नियम 6 के अंतर्गत प्रदतत अधिकारों का प्रयोग करते हुए की गई है । ये साप्ताहिक बंदी रोस्टर के हिसाब से लागू की गई है। प्रशासन के द्वारा स्थानों को चिन्हित किया गया है, जो हफ्ते में अलग-अलग दिन बंद होंगी। इस दौरान मल्टीनेशनल कंपनी और कॉरपोरेट ऑफिस रविवार को बंद रहेंगे जबकि ऑटोमोबाइल शोरूम व सर्विस सेंटर मंगलवार को बंद रहेंगे।

जानिए कौन सा बाजार किस दिन रहेगा बंद

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कहां और किस दिन रहेगी बंदी

सोमवार को यहां रहेगा बाजार बंद


सोमवार को नोएडा की सेक्टर 1,3, 15,16,57,68,80,90 व बरौला, मोरना, निठारी, नया बास व हरौला की मार्केट बंद रहेगी।

ग्रेटर नोएडा :- ग्रेटर नोएडा में अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, जगत फार्म, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट मार्केट, कासना टॉवर, जेवर व ग्रेटर नोएडा की मार्केट बंद रहेगी।

मंगलवार को यहां और रहेगा बाजार बंद

मंगलवार को नोएडा में सेक्टर 2, 4, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27(अट्टा मार्किट), 37, 41, 50, 58, 62, 63, 69, 81, 89 व विशनपुर, आगाहपुर, फेस 2, होजरी कॉप्लेक्स, झुंडपुरा, छलेरा, चोडा रघुनाथपुर व नगरीय सीमा में अधिग्रहण क्षेत्र बंद रहेंगी।

ग्रेटर नोएडा :- ग्रेटर नोएडा में कुलेसरा, हबीबपुर, हल्दोनी, रबूपुरा व सुरजपुर मार्केट बंद रहेगी।

बुधवार को यहां रहेगा बंद

बुधवार को नोएडा के सेक्टर 5, 7, 28, 29, 59, 67, 83,110 व भंगेल।

ग्रेटर नोएडा :- ग्रेटर नोएडा में दादरी व बिलासपुर बंद रहेंगे।

गुरुवार को यहां रहेगी बंदी

गुरुवार को नोएडा क्षेत्र के 6,60,66,84 और ममुरा बंद रहेंगे।

ग्रेटर नोएडा :- ग्रेटर नोएडा में मंडी श्याम नगर व दनकौर बंद रहेगा।

शुक्रवार को यहां रहेंगी मार्केट बंद

नोएडा के सेक्टर 8,51,53,61,65,85 व गिझोड़ व होशियारपुर।

शनिवार को यहां रहेगा बाजार बंद

नोएडा का छिजारसी

ग्रेटर नोएडा :- ग्रेटर नोएडा के जहांगीरपुर बंद रहेगा