नोएडा के मुर्दाघर में अश्लील हरकत करनेवाली महिला गिरफ्तार


नोएडा।

गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-94 पोस्टमार्टम हाउस में अश्लीलता फैलाने के आरोप में सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने महिला को भी गिरफ्तार करके जेल भेजा है। महिला मूलरूप से नेपाल की रहने वाली है। उसके पति की मौत हो चुकी है। वह बच्चों के साथ वर्तमान में सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहती है पोस्टमार्टम हाउस में अश्लीलता फैलाने के आरोप में पुलिस ने डिप्टी सीएमओ डॉ. आरपी सिंह की शिकायत पर केस दर्ज करके संविदा सफाईकर्मी शेर सिंह, वीडियो बनाने वाले परवेंदर और प्राइवेट एंबुलेंस के चालक भानू को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। विभाग की ओर से संविदाकर्मी शेर सिंह की सेवा समाप्त की जा चुकी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. जैसलाल, डिप्टी सीएमओ डॉ आरपी सिंह, डॉ ऋषभ कुमार के नेतृत्व में बनी समिति जांच कर रही है। जांच समिति ने पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। मंगलवार को जांच रिपोर्ट डीएम कौ सौंपी जा सकती है।