Rakshabandhan 2022 : आज रात से यूपी की बहनों के लिए बस यात्रा मुफ्त।

रक्षाबंधन के लिए योगी ने किया ऐलान

उत्तरप्रदेश:- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन से पहले यूपी की बहनों को एक बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा जस बात की घोषणा की, जिसके बाद आज रात 12 बजे के बाद राज्य में सभी महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा होगी।  महिलाओं को ये सुविधा 12 अगस्त की रात 12 बजे तक मिलेगी। 

जल्द ही बुजुर्ग महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा:

सीएम योगी आदित्यानाथ ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के अवसर पर सभी माताओं, बहनों और बेटियों को अगले 48 घंटे के लिए, सरकारी बसों में आज रात्रि 12 बजे से लेकर 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.” इसके अलावा उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “उत्तर प्रदेश में हम लोग बहुत शीघ्र ही 60 वर्ष से ऊपर की माताओं और बहनों के लिए सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की व्‍यवस्‍था करने जा रहे हैं।”

BS-6 बसों का किया उद्घाटन:

 सीएम योगी ने बुधवार को लखनऊ में BS-6 डीजल बसों का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग के अंतर्गत परिवहन विभाग के कई शिलान्यास और लोकार्पण के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, सारथी हॉल और बस अड्डों का लोकार्पण किया है। इसके अलावा 150 नई BS-6 डीजल बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *