हापुड़।
हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र में पटना मोड़ पर स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार की देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
मेरठ रोड आलोक विहार निवासी दिनेश सराफ की दर्पण क्रेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से केमिकल और पेंट की फैक्ट्री है। मंगलवार देर रात अचानक इसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकालते हुए आग को बुझाने में जुट गई। रात तक करीब फायर ब्रिगेड की तीन गाडियां मौके पर पहुंच चुकी थीं। आग को बुझाने के प्रयास कर रही थीं। आग के कारण फैक्ट्री से बार बार विस्फोट की आवास सुनाई दे रही थीं। जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त थी। फिलहाल आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।