Delhi News : केजरीवाल ने दो विभाग सौरभ से छीन आतिशी को दिए



नई दिल्ली :- दिल्ली सेवा विधेयक संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया। केजरीवाल ने आतिशी को दिल्ली सेवा और विजिलेंस जैसे दो अहम विभागों की जिम्मेदारी भी दे दी है।
बता दें कि सोमवार 7 अगस्त को ही राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास हुआ है। लोकसभा में यह बिल पहले ही पास हो चुका है। इस बिल का पास होना दिल्ली सरकार के लिए बड़ा झटका है। अभी तक सौरभ भारद्वाज इस विभाग को संभाल रहे थे, लेकिन ताजा सियासी घटनाक्रम के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों विभाग की जिम्मेदारी आतिशी को सौंप दी है। साथ ही इससे संबंधित फाइल विनय कुमार सक्सेना को भेज दी है। जिसके बाद से सियासी गलियारों में भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

कौन हैं आतिशी


आम आदमी पार्टी में आतिशी ने तेजी से अपनी पहचान बनाई है। आम आदमी पार्टी अपने आठ साल के कार्यकाल में जिन उपलब्धियों को सबसे ज्यादा बार गिनाती रही है उनमें शिक्षा का क्षेत्र सबसे ऊपर है और इसका बहुत बड़ा श्रेय आतिशी को जाता है।  2013 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी का मेनिफेस्टो तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। 2014 लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें प्रवक्ता बनाया गया था।

फिर साल 2019 में उन्होंने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा। 2020 में उन्होंने कालकाजी विधानसभा से चुनाव जीता। आतिशी शुरू से ही दिल्ली की शिक्षा क्रांति का महत्वपूर्ण चेहरा रही हैं। यह सभी जानते हैं कि शिक्षा मंत्री के तौर पर मनीष सिसोदिया ने जो काम किए उसमें आतिशी ने उन्हें काफी सहयोग किया। आतिशी ही मनीष सिसोदिया की सलाहकार रही हैं और हर रणनीति उन्होंने ही बनाई है।