हिन्दू धर्म को मिटाना नामुमकिन: साध्वी प्राची

बागपत।

बागपत पहुंची हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदू इमोशनल होता है। इसलिए उसे जान बूझकर टारगेट किया जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी पर एक भी क्रिश्चियन ने अपने बच्चों को कृष्णा नहीं बनाया। जबकि हमारे लोग 25 दिसंबर को अपने बच्चों को जोकर बनाकर खड़ा कर देते हैं। हिंदू धर्म को मिटाने के लिए अनेक लोगों ने प्रयास किया, लेकिन वह खुद ही खत्म हो गए। गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि 2024 में आएंगे तो मोदी ही। 

साध्वी ने कहा कि हिंदू धर्म को मिटाने के लिए बाबर औरंगजेब बनने का लोगों ने भरपूर प्रयास किया। लेकिन वे खुद ही खत्म होते चले गए । हिंदू धर्म अंत से अनादि तक है, हिंदू धर्म को मिटाना नामुमकिन है। उन्होंने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि गठबंधन से कुछ भी होने वाला नहीं है। 2024 में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं । वही बागपत में इस समय चर्चाओं में आए लाक्षागृह के विवाद पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि कोर्ट में मामला विचाराधीन है। कोर्ट पर हमें पूरा विश्वास है। जल्दी हमारे पक्ष में फैसला आने वाला है।