उत्तर प्रदेश के वन राज्य मंत्री ने किया पंचायत भवन का उद्घाटन
बागपत :- बागपत के निरोजपुर गुर्जर गांव में उत्तर प्रदेश के वन राज्यमंत्री के पी मलिक ने ग्रामीणों को पंचायत भवन की सौगात दी। इस अवसर पर राज्यमंत्री केपी मलिक ने ग्रामीणों की विशाल पंचायत को भी सम्बोधित किया,ओर गांव में विकास कार्यो को कराने का आश्वासन दिया।
आपको बता दे कि, आज प्रदेश सरकार में वन राज्यमंत्री केपी मलिक, जनपद के निरोजपुर गुर्जर गांव में पंचायती भवन के निर्माण के बाद उद्घाटन के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को पंचायती भवन की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, धरती माता का आभूषण पेड़ होता है। ओर पेड़ कट जाने से हमें बड़ी हानि का सामना करना पड़ रहा है। जो हम कोरोना काल में देख चुके हैं। सभी को पेड़ लगाने चाहिए। पेड़ लगाने से हमें अच्छा वातावरण मिलेगा, और जीवन अच्छा होगा। वहीं उन्होंने कहा कि आज कल का समय कंप्यूटर का है। पढ़ाई तो अच्छी हुई है। लेकिन बुजुर्गों के संस्कारों को कहीं ना कहीं हम भूलते जा रहे हैं। जिसका एक बड़ा खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। सोशल मीडिया से जुड़ने वाले छात्र छात्रा पढ़ाई में तो अच्छे हैं, और आगे निकल गए हैं। लेकिन बुजुर्गों के लिए संस्कारों को पीछे छोड़ गए हैं। हम सबको मिलकर बुजुर्गों के संस्कारों को सजाए रखना है। जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी अच्छी हो, हम सब एक पेड़ लगाकर अपने आने वाली पीढ़ी का जीवन सफल बना सकते हैं। वहीं उन्होंने गांव के लोगों से पंचायती भवन के सदुपयोग की अपील की। वन राज्यमंत्री केपी मलिक ने जल्द ही गांव में अन्य विकास कार्य करने के लिए भी लोगों को आश्वासन दिया।