मुजफ्फरनगर।
आज़ादी की 77 वी वर्षगाँठ पूरा देश बड़ी धूम धाम से मना रहा है। इसी कड़ी में समर्पित युवा संगठन के बैनर तले युवाओं ने जज़्बा दौड़ निकाली। जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गो और पुरुष से लेकर महिलाओं बेटियों तक सभी ने इस दौड में भाग लिया । इस दौड़ को केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान व प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने झंडा दिखा कर रवाना किया । साथ ही दोनों मंत्रियों ने खुद भी इस दौड़ में हिस्सा लेते हुए हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर दौड़ लगाई। ये दौड़ राजकीय मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों को होते हुए वापस राजकीय मैदान में समाप्त हुई।
दौड मे भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया की देखिए पिछले कई वर्ष से समर्पित युवा संगठन द्वारा जज्बा दौड़ का आयोजन स्वतंत्रता दिवस के आसपास किया जाता है । इसमें बड़ी संख्या में पूरे शहर एवं जनपद के युवा भाग लेते हैं ।