बंदायू।
बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम करने वाले मजदूरों से ठेकेदार द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले पर संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस ने ठेकेदार सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गंगा एक्सप्रेस-वे पर इंफ्रा कंपनी के ठेकेदार सुरेंद्र चौधरी पुत्र मांगीलाल निवासी राजस्थान के पास मजदूरी का काम कर रहे ब्रजवीर पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम गौछ जिला फिरोजाबाद तथा दूसरे साथी मजदूर राजू ने एक माह पहले ठेकेदार की सरिया चोरी कर बेच दी थी। इस बात पर ठेकेदार ने दोनों को थाने में बंद कराया था। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जमानत दे दी थी। आरोप है कि थाने से लाकर ठेकेदार ने दोनों को मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटा फिर पैरों में नाक रगड़ने को मजबूर किया। मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने ठेकेदार सुरेंद्र चौधरी पुत्र मांगीलाल पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।