अमरोहा।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव वसी में स्थित गन्ने के खेत में बीते 35 दिनों से लापता 7 वर्षीय बालक अबरार का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई पूरे मामले में पुलिस ने मृतक के कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है, और वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है
मामला अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र का है। जहां के शेरपुर गांव के रहने वाले आरिफ का 7 वर्षीय बालक अबरार 35 दिन पहले अचानक लापता हो गया था। 35 दिन से उसका कोई सुराग नहीं लगा था। पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी, लेकिन उसके बावजूद उसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही थी । 35 दिनों के बाद आज शेरपुर गांव के पास गांव वसी में स्थित गन्ने के खेत में 35 दिनों से लापता 7 वर्षीय बालक अबरार का कंकाल बरामद हुआ। जिसकी खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची मंडी धारा थाना पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह की मौजूदगी में गहनता से परीक्षण करने के बाद मृदा के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अमरोहा भेज दिया है । हालांकि अभी तक मृतक बच्चे की मौत का कारण पता नहीं लग पाया है। लेकिन पुलिस का कहना है कि हम लोग विभिन्न पहलुओं से जांच करेंगे और उसके बाद पता लगाने का प्रयास करेंगे कि आखिर अबरार की मौत का कारण क्या था? अबरार की हत्या हुई है या उसके साथ कोई अनहोनी हुई है । हालांकि अबरार के परिवार के लोग उसकी हत्या का शक जता रहे हैं और पूरे मामले में पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं