सावन में अब तक 88 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन


वाराणसी :- 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रधान ज्योतिर्लिंग श्री विशेश्वर के दर्शन के लिए दुनिया भर के सनातनी काशी आते रहते हैं, लेकिन सावन के महीने में काशी का ख़ास आकर्षण होता है। श्रावण माह में बाबा के भक्तों के स्वागत के लिए योगी सरकार नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम में ख़ास इंतजाम करती है। जिसके कारण श्री काशी विश्वनाथ धाम में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। श्रावण माह के पांचवें सोमवार तक लगभग 88 लाख लोग महादेव के दरबार में शीश नवा चुके हैं।


हर सोमवार बढ़ रही शिवभक्तों की संख्या:
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के पांचवें सोमवार को शाम 7 बजे तक 6 लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किये हैं। जबकि पहले सोमवार को 5 लाख 15 हज़ार, दूसरे सोमवार को 6 लाख 9 हज़ार, तीसरे सोमवार 5 लाख 87 हज़ार, चौथे सोमवार को लगभग 6 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में दर्शन किये। अभी तक बाबा के दरबार में 88 लाख हाज़िरी लगा चुके हैं


छठे सोमवार को आंकड़ा हो सकता है 1 करोड़ पार:
बाबा के दर्शन के लिए लगातार बढ़ रही भीड़ और इस बार सावन में सोमवार अधिक होने से उम्मीद जताई जा रही है कि सावन के छठे सोमवार तक श्री कशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर देगी। आपको बीते दें कि मंदिर सावन को लेकर शासन प्रशासन तक ने हर प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त की हुई है। इससे पहले योगी सरकार भी काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करवा चुकी है।