Solver gang arrested in Lekhpal recruitment paper leak case : लेखपाल भर्ती पेपर लीक मामले में सॉल्वर गैंग गिरफ्तार

6 सदस्यों से 10 मोबाइल समेत कई हाईटेक सामान बरामद

उत्तरप्रदेश: प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सॉल्वर गैंग के सरगना सहित 6 सदस्य धर दबोचे हैं। टीम ने  प्रयागराज से गिरफ्तार किया। इन नकल माफियाओं के साथ कुछ अभ्यर्थी भी गिरफ्तार किए गए हैं

नकल की थी हाईटेक तैयारी:

अभी तक की जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। बताया जा रहा है कि 

इस गिरोह ने 7 अभ्यर्थियों से दस-दस लाख रुपये लिए थे। इतना ही नहीं सभी को ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कराई जानी थी। परीक्षा के दौरान जिले के सोरांव इलाके में ब्रेजा कार पर बैठकर पेपर सॉल्व कराएं जाने की तैयारी थी।

10 मोबाइल सहित 15 ब्लूटूथ बरामद:

एसटीएफ के अनुसार शिक्षा माफिया केएल पटेल के करीबी नरेंद्र कुमार पटेल और संदीप पटेल के साथ आज की परीक्षा में गड़बड़ी के मास्टरमाइंड विजय कांत पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है। विजयकांत पटेल के दो सहयोगी दिनेश यादव और सोनू कुमार की भी गिरफ्तारी हुई। नैनी इलाके के एक केंद्र से दिनेश कुमार साहू नाम के अभ्यर्थी को भी किया गिरफ्तार गया। इन सभी के पास से ब्रेजा कार, 15 ब्लूटूथ बर्ड, 6 सिम कार्ड, 6 ब्लूटूथ डिवाइस, 10 मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड और कुछ नगद रुपए भी बरामद किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *