ट्रक ने मारी बुग्गी में टक्कर , महिला और बच्चे की मौत


बागपत।
देर रात बागपत- सोनीपत हाइवे पर यमुना नदी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बैल-बग्गी को टक्कर मार दी। जिसमें बुग्गी में सवार एक महिला ओर बच्चें की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची बागपत पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ओर हादसे की सूचना सोनीपत पुलिस को दी ।

मिली जानकारी के अनुसार गौरीपुर जवाहरनगर की नई बस्ती निवासी देवेंद्र की पत्नी पूजा अपने चार वर्षीय बेटे देव ओर पड़ोस की महिला भूरी के साथ देर शाम यमुना पार हरियाणा क्षेत्र से बैल-बुग्गी में पशुओं के लिए चारा लेकर आ रही थी,तभी निवाड़ा के यमुना पुल से करीब 200 मीटर की दूरी पर हरियाणा क्षेत्र में बागपत की ओर से तेज गति से जा रहे, ट्रक ने बैल-बुग्गी में टक्कर मार दी। हादसे में बच्चे समेत तीनों महिला घायल हुई। जिसमे भूरी को सोनीपत अस्पताल तथा देव ओर पूजा को बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहा चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।