Up News : गाँव में कुत्ते की तेहरवीं , हुआ ब्रह्मभोज का आयोजन


बागपत।
कुत्ते की वफादारी की मिसाल आम है , लेकिन कई बार उसके मालिक का उसके प्रति प्रेम भी चर्चा का विषय बन जाता है। ऐसा ही एक मामला बागपत में सामने आया है , जब अपने प्यारे टॉमी की मृत्यु पर पूरे गांव ने मिलकर बाकायदा हिन्दू रीति रिवाज से तेरहवीं की रसम में हवन कराया और ब्रह्मभोज का भी आयोजन किया। अब इस आयोजन की चारों तरफ सराहना हो रही है।


बागपत के बिजरोल गांव में टॉमी उर्फ मुन्ना नाम का कुत्ता रहता था। वह इस गली समेत पूरे गांव का चहेता था। बताया जा रहा है कि टॉमी पैदा होने के बाद से ही अनाथ हो गया था। इसलिए गांव वालों ने मिलकर ही उसे पाला था, टॉमी उर्फ मुन्ना पूरी गली का ही लाडला नही था,पूरे गांव का लाडला बन गया था और पूरे मोहल्ले की वह हिफाजत भी करता था। पिछले 6 अगस्त को 12 साल की उम्र में उसकी मृत्यु हो गई। टॉमी की मौत के बाद गांव वालों ने टॉमी उर्फ मुन्ना की आत्मा की शांति के लिए उसकी सभी अंतिम क्रियाएं की। ओर इस क्रम में टॉमी उर्फ मुन्ना की तेरहवी आयोजित की गई। गांव वालो का कहना है कि, टॉमी की अच्छाइयों के कारण ही आज पूरा गांव उसे याद कर रहा है।