Uttar Pradesh : अतीक के करीबियों पर ईडी के छापे

:- एक्शन मोड में ईडी प्रयागराज से लेकर दिल्ली तक छापेमारी

लखनऊ :- माफिया अतीक अहमद के करीबियों के ठिकानों पर गुरुवार को भी प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की टीम छापेमारी कर रही है।प्रयागराज समेत कई शहरों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी हो रही है। ईडी की टीम ने बुधवार को चार शहरों में अतीक अहमद के करीबियों के दो दर्ज ठिकानों पर छापेमारी की थी।

बता दें कि ईडी ने बुधवार को लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा और दिल्ली में छापेमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में संवेदनशील दस्तावेज और कंपनियों में लेन-देन से जुड़े कागजात बरामद हुए थे। इसके पहले 12 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के पहले ईडी ने छापेमारी की थी। प्रयागराज में 12 अप्रैल को अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ, पूर्व विधायक व बिल्डर आसिफ जाफरी, बिल्डर संजीव अग्रवाल और माफिया के अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला समेत कई लोगों के यहां छापेमारी की थी।

2021 में कसा था अतीक पर शिकंजा


ईडी ने नवंबर 2021 में प्रयागराज के फूलपुर इलाके में अतीक अहमद की आठ करोड़ रुपए की एक संपत्ति जब्त की थी। यह प्रॉपर्टी अतीक की पत्नी शाइस्ता के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपए में खरीदी गई थी। इसके अलावा ईडी ने अतीक और उसके परिवार के साथ ही कंपनियों के कई बैंक खाते भी सीज कराए थे। अतीक अहमद और उसके परिवार से जुड़े लोगों के 13 बैंक खाते सीज किए गए थे। इन बैंक खातों में सवा करोड़ रुपए से ज्यादा जमा थे। अतीक के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच ईडी की प्रयागराज यूनिट कर रही है।