U.P News :- उत्तर प्रदेश शासन ने कई बीएसए अफसरों का प्रमोशन कर बनाया डीआईओएस

✍🏻 योगेश राणा


लखनऊ/ transfer :- शुक्रवार देर रात शासन ने शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव करते हुए समूह “ख” के कई अफसरों का प्रमोशन कर उन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) बनाया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली समेत कई जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शामिल हैं। इनमें से कुछ बीएसए पहले से ही डीआईओएस के समकक्ष पदों पर कार्यरत थे, जिन्हें अब औपचारिक रूप से पदोन्नति दी गई है।

बीएसस से डीआईओएस बनें अफसरों को कितनी मिलेगी तनख़्वाह!

प्रमोशन के बाद इन अफसरों को अब समूह “क” के अधिकारियों में शामिल कर लिया गया है। पहले यह अधिकारी समूह “ख” में आते थे, जिसके तहत उन्हें पे बैंड 3 (15600-39100) और ग्रेड पे 5400 के अनुसार वेतन मिलता था। अब डीआईओएस बनने के बाद उन्हें ग्रेड पे 6600 के अनुसार वेतन मिलेगा, जिससे उनकी तनख्वाह में वृद्धि होगी।

प्रमोशन पाने वाले प्रमुख अधिकारियों में लखनऊ के राम प्रवेश, रायबरेली के शिवेंद्र प्रताप सिंह, बाराबंकी के संतोष कुमार देव पांडेय, अयोध्या के संतोष कुमार राय, गोंडा के रामचंद्र, हरदोई के विजय प्रताप सिंह, प्रयागराज के प्रवीण कुमार तिवारी और अंबेडकरनगर के भोलेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं।