रजिस्ट्रार ऑफिस में फाइल गबन और घोटाले में पूर्व PRD जवान समेत 3 गिरफ्तार

देहरादून।
देहरादून की नगर कोतवाली पुलिस ने रजिस्ट्रार ऑफिस में दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पूर्व PRD जवान भी शामिल है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पीआरडी जवान के जरिए आरोपियों ने असली और फर्जी फाइल की अदला बदली की। पीआरडी जवान की रजिस्टार ऑफिस में अच्छी पकड़ थी। इसमें इमरान नाम के वकील का अहम रोल है। इमरान फरार है। इमरान ने लालच देकर पुरानी जमीनों की असली कब्जा को निकालकर फर्जी कागज लगवाए क्योंकि रिकॉर्ड रूम में उसका आना-जाना था। उसे सभी पुरानी जमीनों के कागज के बारे में अच्छी जानकारी है । एसएसपी ने साथ ही बताया कि जांच में आगे कई बड़े नामों के खुलासे होंगे रजिस्टर ऑफिस में फाइलों को गबन के मामले में करोड़ों के घोटाले की बात भी सामने आई है एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है और पुलिस के रडार पर कई बड़े लोग हैं। पकड़े गए नटवरलालों में संतोष अग्रवाल और दीप चंद अग्रवाल चचेरे भाई हैं। जबकि डालचंद पीआरडी का जवान है।