थाने की एक शाम वरिष्ठ नागरिकों के नाम , हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

नई दिल्ली।

दिल्ली के थाना सब्जी मंडी में ‘ एक शाम वरिष्ठ नागरिकों के नाम ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक, (महिला-पुरुष) शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली पुलिस के युवा कवि विकास कुमार की कविताओं से किया गया जिसका सभी ने खूब आनंद उठाया। एक तरफ जहां विकास कुमार की दिल को गुदगुदाती, हंसाती कविता ने वरिष्ठ नागरिकों को अपने युवा दिनों की याद दिला दी इसके बाद युवा कवि विजय कुमार ने भी खूब तालियाँ बटोरीं। विजय की कविताओं ने युवा रोमांस की वो तस्वीर पेश की के सभी वाह वाह करने पर मजबूर हो गए और पूरा माहौल ख़ुशनुमा हो गया। बेहतरीन कविताओं के बाद कार्यक्रम में एसएचओ सब्ज़ी मंडी राम मनोहर मिश्रा ने वरिष्ठ नागरिकों को सीनियर सिटिज़न सेल के बारे में और ज़रूरी सुरक्षा के बारे में बताया। इसके पश्चात ऐक्शन बालाजी कैन्सर हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर मनोज शर्मा ने कैन्सर बीमारी और इसके इलाज के बारे में लोगों को महत्वपूर्ण जानकरियाँ दी। एडवोकेट मोती प्रसाद ने लोगों को डीएलएसए के अंतर्गत मूडी क़ानूनी सहायता के बारे में बताया और ज़रूरत करने पर निःशुल्क क़ानूनी परामर्श देने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत ने गुड़गाँव से आइ गायिका दीप्ति चुग ने अपने गाए भजन और फ़िल्मी गीत से माहौल को रोचक बना दिया । उसके बार दिल्ली में मुहम्मद रफ़ी की आवाज़ के नाम से मशहूर गायक गुलशन प्रजापति ने रफ़ी साहब के कई गाने गा कर और गायक नीरज भारद्वाज और अतुल कुमार ने मुकेश और किशोर कुमार के गीतों को गा के ऐसा समाँ बांधा कि वरिष्ठ नागरिक खुद को नाचने से नहीं रोक पाए। अंत मे अधिकारियों के नेतृत्व में थाने की तरफ़ से हर सहयोग का भरोसा दिलाया और सिनियर सिटिज़ेन व्हाट्सएप ग्रुप बना कर निरंतर सम्पर्क में रहना का संकल्प लिया ।