पूर्वी दिल्ली।
दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के पास कार सवार दो युवकों ने पानी के मजह पांच रुपये मांगने पर दुकानदार को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की और फिर मौके से फरार हो गए। यही नहीं युवकों ने आसपास के कई लोगों पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद तेजी से भी वायरल हो गई। वहीं इस मामले में पुलिस ने गाड़ी चला रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उसकी पहचान, मोहम्मद दिलशाद अंसारी (31) के रूप में हुई है। मोहम्मद दिलशाद अंसारी उस्मानपुर के जगजीत नगर का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दो जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे रेड कलर की महिंद्रा नुवोस्पोर्ट एसयूवी कार सवार दो शक्स सिग्नेचर ब्रिज के पास खाने-पीने के सामानों की छोटी दुकान चला रहे पाकिस्तानी हिन्दू शरणार्थी रामचन्द की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने रामचन्द से दो ग्लास पानी मांगा। रामचन्द ने पानी देने के बाद उनसे पांच रुपये मांगे, जिसे कार सवारों ने देने से मना कर दिया। इस पर उनके बीच बहस शुरू हो गई और उन्होंने दुकानदार पर हमला भी कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी एसयूवी गाड़ी से उसे कुचलने की भी कोशिश की। पुलिस सीसीटीवी में दर्ज हुई फुटेज से मिली गाड़ी नम्बर की सहायता से उस्मानपुर के जगजीत नगर के मोहम्मद हबीब अंसारी तक पहुंची। वहां पुलिस को घटना वाले दिन उसके भाई मोहम्मद दिलशाद अंसारी द्वारा गाड़ी चलाने की बात पता चली। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के वक्त उसका ममेरा भाई मजहर गाड़ी में मौजूद था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट कर घटना के वक्त कार में सवार आरोपी के भाई मजहर की तलाश में लगी हुई है।