All information about liquor contracts, brands and prices in Delhi on just one app : दिल्ली में शराब के ठेकों,ब्रांड्स और कीमतों की सभी जानकारी बस एक एप पर

लॉन्च हुआ आबकारी एप

नई दिल्ली:-गुरुवार से दिल्ली में वापस पुरानी शराब पॉलिसी लागू कर दी गई है,जिसके बाद अब दिल्ली में शराब के निजी ठेके और शराब और मिल रही भारी छूट बंद हो गई है। दोबारा से पुरानी शराब नीति को लागू करने के बाद सरकार ने कुछ सुगमताएँ ज़रूर ईजाद कज हैं। जिस कड़ी में दिल्ली सरकार ने ‘एमआबकारीदिल्ली’ ऐप लॉन्च किया है। इस एप के जरिए अब लोगों को घर बैठे शराब के नजदीकी ठेके से लेकर मौजूद ब्रांड तक की हर जानकारी मिलेगी। इस ऐप के जरिए शराब की दुकानों को अल्फाबेटिकल ऑर्डर में भी सर्च किया जा सकेगा। बताया जा रहा है कि यह एप दिल्ली में ड्राई डे, शराब के ब्रांड और इन ब्रांडों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देगा। 

यहां इलाके के खुदरा विक्रेताओं और इनके खुलने और बंद होने का समय भी शामिल है। 

इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है,जो हिंदी और अंग्रेजी के विकल्पों में मौजूद होगा। इतना ही नहीं यहां फीडबैक सबमिट करने का विकल्प भी मौजूद है।