विश्व मलेरिया दिवस पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम


नई दिल्ली।
विश्व मलेरिया दिवस पर दिल्ली में एक बड़े जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में निगम अधिकारियों सहित टिबिया आयुर्वेदिक कॉलेज तमाम छात्रों आदि हिस्सा लिया। इस दौरान करोल बाग क्षेत्र के उप स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सौरभ मिश्रा ने एडीज और एनोफिलीज मच्छरों की आदतों और आवासों पर सहित मच्छर जनित बीमारियों से निपटने महत्व पर सभी को जागरूक किया। साथ ही इसके अलावा, टिबिया कॉलेज की उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आयशा ने डेंगू और मलेरिया के उपचार में आयुर्वेद की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और इन प्रचलित स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए पारंपरिक औषधीय दृष्टिकोण पर जोर दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद निर्मला गौतम, एसएच अभिषेक मिश्रा आदि तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।