नई दिल्ली।
उधर अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों का दौर अंतिम चरण में है तो इधर राजधानी दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड का नाम बदलकर अयोध्या मार्ग का स्टीकर लगा दिया। हालांकि मामला पब्लिक में आने के कुछ देर बाद स्टीकर को हटा भी दिया गया। अब यह मामला सोशल मीडिया में है।
बताया जा रहा है कि हिन्दू सेना ने 8 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली नगर निगम को पत्र लिखकर इस सड़क का नाम बाबर रोड से बदलकर अयोध्या मार्ग करने की मांग की थी। अध्यक्ष विष्णु गुप्ता का कहना है कि भारत भगवान श्री राम, श्री कृष्ण, श्री वाल्मिकी और गुरु रविदास जैसे महापुरुषों का देश है। यूपी के अयोध्या में भगवान राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। अब ,जब बाबर की बाबरी मस्जिद ही नहीं रही तो दिल्ली में बाबर रोड नाम का क्या मतलब?
जाहिर है बाबर रोड पर अयोध्या रोड का स्टीकर भले ही कुछ घंटों बाद हटा लिया गया, लेकिन राजधानी के सियासी गलियारों में एक नया मुद्दा तूल पकड़े हुए है।