दिल्ली में आज शाम बैंड , बाजा, बारात और जाम का कॉकटेल , एक दिन में हो रहीं 25 हज़ार शादियां

नई दिल्ली।

गुरुवार को देवोत्थानी एकादशी से शादियों के सीजन की शुरुआत भी हो गई। ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस सीजन में शादी के 5 से 6 शुभ मुहूर्त वाले दिन हैं। जिसके चलते एक एक मुहूर्त पर हजारों शादियां होने का अनुमान है। आज केवल दिल्लीभर में 20 से 25 हजार शादियां होने वाली हैं। ऐसे में आज दिल्ली की सड़कों और यातायात का दबाव सामान्य से ज्यादा होगा। बड़े पैमाने पर शादियों की वजह से दिल्ली में शाम से लेकर देर रात तक कई इलाकों में भारी जाम लग सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार, इस शादी के सीजन में दिल्ली में करीब चार लाख से ज्यादा शादियां होंगी।

इन मार्गों के इस्तेमाल से बचने की सलाह:

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एसपी मार्ग, डाबड़ी मोड, मायापुरी, आनंद विहार, आईएसबीटी विवेक विहार, मयूर विहार, शालीमार बाग, अशोक विहार, पीतमपुरा, करोल बाग, द्वारका, नजफगढ़, एनएच-8, जीटी करनाल रोड, पुष्पांजली रोड आदि जगहों पर कई बैंक्वेट हॉल और होटल हैं, जिनके आसपास शादियों के चलते जाम की समस्या रह सकती है। इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे आवाजाही के लिए इन मार्गों के इस्तेमाल से बचें।