Delhi : बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई प्रेस वार्ता

नई दिल्ली :- बेहतर व अच्छी संस्था वही होती है, जिसका समाज में कोई विशेष योगदान होता है। जिसने अपने कर्मो से समाज या देश के उत्थान अथवा विकास में कोई महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। हम बात कर रहे हैं एक ऐसी ही संस्था यानि बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन के बारे में जिसने दिल्ली के दयाल उपाध्याय मार्ग पर संस्कार भारती भवन में एक प्रेस वार्ता रक्खी जिसमे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना नोएडा की फिल्म सिटी में तीन दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रेस वार्ता में मीडिया के साथ साथ अन्य लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया

3 दिसंबर को किया जाएगा सम्मानित

तीन दिसंबर का ये कार्यक्रम स्वर कोकिला लता मंगेशकर ,पंडित जसराज ,बिरजू महाराज ,पंडित शिव कुमार शर्मा ,पंडित राजन मिश्रा ,बप्पी लाहिड़ी ,एस पी बाला सुंदरम,दिलीप कुमार ,ऋषि कपूर व् राज कपूर, इरफ़ान खान ,शशिकला ,सुलेखा सिकरी ,सरोज खान ,जगदीप ,अनुपम श्याम ,पुनीत राजकुमार ,अरविन्द त्रिवदी एवंम राजीव श्रीवास्तव जैसी अन्य महान विभूतियों को श्रद्धांजलि देने के लिए रक्खा गया है जिन्हे कोरोना काल से लेकर अभी तक हमने खो दिया।, ये कार्यक्रम उनके लिए भी रखा गया है जो कला , उध्योग , साहित्य ,पत्रकारिता,खेल व अन्य क्षेत्रों में देश को आगे ले जा रहे हैं ऐसी विभूतियाँ को भी बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित करने की भरपूए कोशिश की जा रही है।

इस प्रेस वार्ता में सबसे पहले एंकर रिया अग्रवाल द्वारा सभी विशिष्ट मेहमानों को स्टेज पर आमंत्रित किया गया इसके उपरांत सभी विशिष्ट मेहमानो ने तीन दिसंबर को होने वाले कार्यकर्म को लेकर अपने अपने विचार रक्खे वक्ताओं के विचार हाल में बैठे लोग बड़े ही ध्यान से सुन रहे थे। तत्पश्चात विशिष्ट वक्ताओं ने फर्स्ट टॉक से बात करते हुए अपने विचार साझा किये आपको बता दें की बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन की स्थापना आध्यात्मिक ज्ञान और दिव्य अनुभव के प्रचार के लिए की गई है फाउंडेशन के अध्यक्ष एस के द्विवेदी ने गुरु बृहस्पति से प्रेरणा लेते हुए इस फाउंडेशन की स्थापना की।

एस के द्विवेदी ने बताया

फाउंडेशन के अध्यक्ष एस के द्विवेदी ने बताया कि नोएडा की फिल्म सिटी में भारतीय संस्कृति एवंम वाद्य यंत्रो की ये पहली प्रस्तुति होगी जो कला के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करेगी द्विवेदी जी ने कहा की योगी जी नॉएडा फिल्म सिटी के सपने को विश्व पटल पर लाने के लिए इनका ये छोटा सा प्रयास है तीन दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के उद्देश्य को लेकर बृहस्पति वेलफेयर फउंडेशन के अध्यक्ष श्री एस के द्विवेदी ने फर्स्ट टॉक से बात करते हुए अपने विचार रक्खे उम्मीद करते हैं बृहस्पति वेलफेयर फाउंडेशन अच्छाई के इसी पथ पर चलते हुए संगीत व कला के विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय संस्कृति को बचाने लिए लगातार प्रयास करती रहेगी । ताकि आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ वातावरण और बेहतर समाज मिल सके