Delhi Corona update : राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में उछाल ,क्या शुरू हो गई है कोरोना की चौथी लहर?

:- राजधानी दिल्ली में फिर आई कोरोना के मामलों में उछाल

:- फिर किया जा सकता है मास्क को अनिवार्य

नई दिल्ली :- देश की राजधानी दिल्ली में तीसरी लहर के कमजोर होने के बाद कोरोनावायरस लगभग खत्म होता दिखाई दे रहा था। इसीलिए दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 2 अप्रैल को सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्को की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। मगर अब फिर से बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ लगने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ना करने से एक बार फिर दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है।

रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 517 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 4.20 से ज्यादा पहुंच गई है। बीते कुछ दिनों में अचानक दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोला के मामले सामने आ रहे हैं उससे चौथी लहर की भी आशंका बढ़ गई है। हालांकि अभी विशेषज्ञों की माने तो चौथी लहर के बारे में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी।

वहीं दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि अभी घबराने की बात नहीं है, क्योंकि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या काफी कम है। लेकिन होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार तक दिल्ली में 772 मरीज होम आइसोलेशन में थे, जिनकी संख्या रविवार को बढ़कर 964 हो गई। वहीं, 1 अप्रैल को होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों की संख्या 332 थी।

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार

दिन कोरोना कैसे पॉजिटिविटी रेट

गुरुवार 325 2.39%

शुक्रवार 366 3.95%

शनिवार 461 5.33%

हालांकि रविवार को कोरोना संक्रमित मामलों में शनिवार की अपेक्षा हल्की गिरावट आई मगर चिंता की बात यह है कि अभी कोरोना की जांच अभी उतनी ज्यादा नहीं हो रही। उसके बाद भी पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के लगभग रहना चिंता की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *