लाउडस्पीकर पर सीएम योगी की सख्ती, उत्तरप्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने को लेकर जारी किए आदेश

लखनऊ :- पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर गाइडलाइन जारी की है इसी के साथ यह भी साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर लाउड स्पीकर की आवाज परिसर से बाहर नहीं जानी चाहिए। प्रदेश में शांति व्यवस्था को लेकर योगी सरकार बेहद सख्त है।

लाउडस्पीकर को लेकर उत्तर प्रदेश में क्या दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी लोगों को अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। साथ ही उन्होंने बताया कि उपासना पद्धति के लिए माइक और साउंड सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि साउंड सिस्टम की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर न जाए। इसके अलावा योगी सरकार ने बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस या शोभा यात्रा के साथ ही माइक की आवाज को परिसर तक ही रखने का आदेश दिया है। जिससे किसी को भी कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। यही नहीं CM योगी के आदेश में साफ तौर पर कहा है कि नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें। अगर कोई लाउडस्पीकर लगाता भी है तो उस के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।

अनुमति के लिए प्रमुख शर्तें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साउंड सिस्टम के इस्तेमाल की अनुमति केवल इसी शर्त पर दी जा सकती है कि इससे दूसरे लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही नए धार्मिक स्थलों पर माइक और साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति न दी जाए। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों से इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में प्रदेश की कानून-व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि गाइडलाइन का पालन न करवाने पर दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सख्त नजर आ रही है गार्ड लाइन में यह भी साफ किया गया है आने वाले त्यौहार बुद्ध पूर्णिमा ईद अक्षय तृतीया सभी को शांति से बनाया जाए और किसी भी तरह का उन्माद ना फैले।

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में जोरो से उठाया था विवाद

राज ठाकरे (MNS प्रमुख )

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे के मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग वाले बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रही है। राज ठाकरे साफ तौर पर कहा था कि राज्य में मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर को हटा देना चाहिए। यदि 3 मई तक ऐसा नहीं किया जाता तो MNS कार्यकर्ता अक्षय तृतीया को मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। यहां हम आपको बता दें कि 3 मई को ईद और अक्षय तृतीया एक साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *