बढ़ गई दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय, खुशी में सीएम को याद आई कविता


नई दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में राजधानी के लोगों की आय में करीब 14 फीसदी का इजाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष में दिल्ली के लोगों की आय 3,89,529 से बढ़कर 4,44,768 रुपये प्रति वर्ष हो गई है। ये राष्ट्रीय औसत से 158 फीसदी ज्यादा है। दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बढ़ने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रॉबर्ट फ्रॉस्ट की कविता याद कर कहा कि “मुझे अभी मीलों दूर चलना है।”