शिक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : केजरीवाल


नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी मुख्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को उनके निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि बाबा साहेब का जीवन सेवा और संघर्ष से भरपूर था। सभी को उनके जीवन के इस पहलू से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने सबसे ज्यादा जोर शिक्षा पर दिया था। हमारी सरकार भी इस वजह से ही शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोर देती है।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के तौर पर हम उनके दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं। हमारी सरकार की पहले दिन से यह कोशिश रही है कि शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नई पीढ़ी के बेहतर भविष्य की नींव रखें। आम आदमी पार्टी की सकरार का दिल्ली एजुकेशन मॉडल भी उन्हीं की सोच से मिली प्रेरणा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताए मार्ग पर हमारी सरकार ज्यादा से ज्यादा अमल करने की कोशिश करेगी। ताकि नई पीढ़ी के बच्चे बेहतर से बेहतर शिक्षा हासिल कर उनके सपनों के भारत ​का निर्माण कर सकें। सीएम ने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जिनमे उनके समय में थे।