नई दिल्ली:- दिल्ली में जरा सी बात पर आपा खोकर बड़े अपराध की वारदातों में कोई कमी नहीं है। एक दिल दहला देने वाली वारदात पूर्वी दिल्ली में सामने आई,जब महज स्कूटी टच कर लेने पर एक 20 वर्षीय युवक को चाकू घोंप कर मार डाला।
पुलिस के मुताबिक,पूर्वी दिल्ली के समसपुर इलाके में शराब की दुकान के पास पीड़ित और उसके दोस्त ने आरोपी की स्कूटी को छू दिया था, जिसके बाद उनमें झगड़ा हो गया था। पुलिस ने कहा कि घटना उस समय हुई जब दोनों शराब खरीदकर लौट रहे थे। जिस व्यक्ति से उनका झगड़ा हुआ था, थोड़ी देर बाद वह अपने एक साथी के साथ वापस लौटा। इनमें से एक ने पीड़ित के सीने पर नुकीली चीज से वार कर दिया, जिससे निखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उसके दोस्त ने खिचड़ीपुर के एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।