नई दिल्ली।
दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो के तिलक नगर स्टेशन पर आईआईटी दिल्ली के 22 वर्षीय एक छात्र ने रविवार को कूदकर जान देने की कोशिश की, लेकिन ऐन वक्त पर ड्राइवर द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने से उसकी जान बच गई। इस घटना में आईआईटी का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद घायल छात्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मेट्रो एक अधिकारी के मुताबिक आईआईटी दिल्ली के 22 वर्षीय एक छात्र ने रविवार को कथित तौर पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की। मेट्रो अधिकारी के मुताबिक आईआईटी-डी का छात्र मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ा था। स्टेशन पर जब द्वारका जाने वाली ट्रेन रुकने वाली थी तो वह उसके आगे कूद गया। यात्री के सिर पर चोट लगी और उसे जल्द ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
मेट्रो अधिकारी के अनुसार खुदकुशी की कोशिश में घायल छात्र दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु का रहने वाला है। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से बी.टेक की डिग्री हासिल कर रहा है।