नई दिल्ली।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में इस वक्त जेल में है। इस बीच मनीष सिसोदिया की विधानसभा पटपड़गंज में उनके कुछ पोस्टर सियासी चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया की फोटो लगी हुई है और वह 10वीं और 12वीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स को शुभकामनायें देते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा 26 फरवरी 2023 गिरफ्तारी हुई थी। इसी हफ़्ते सोमवार को गिरफ्तारी के 1 साल पूरे होने पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में भाषण भी दिया था और सभी विधायकों से मनीष सिसोदिया को सैल्यूट करने की अपील की थी।