नई दिल्ली।
दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले काफी समय से पानी की समस्याओं को लेकर लोग काफी परेशान हैं। मंगलवार को इसी मुद्दे पर छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौ.ब्रह्म सिंह तंवर के अगुवाई में छतरपुर स्थिति सौ फुट्टा पर दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर रोष पूर्ण प्रदर्शन का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने विशाल प्रदर्शन में शामिल उपस्थित इलाके के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर छतरपुर में पानी की किल्लत को जल्द ही दूर नहीं किया गया तो वह इस मुद्दे पर उपराज्यपाल महोदय से मिलकर यहां उनका दौरा के लिए आग्रह करेंगे। क्योंकि इलाके के लोग इस भयंकर गर्मी में पानी की समस्याओ से काफी परेशान है। और दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी इस मुद्दे पर लगातार राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल से दिल्ली की सत्ता नहीं संभल रही है तो आखिर वह इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं? आज दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न भागों में जल संकट के चलते लोगों का जीना दुभर हो गया है।iसमस्या इतनी गंभीर हो गई है कि छतरपुर, महरौली, बिजवासन,पालम, मेहरौली, बदरपुर,संगम विहार, तुगलकाबाद आदि इलाके में पानी के लिए लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है और सरकार समस्याओं के निदान के बदले केवल और केवल राजनीति करने पर तुली हुई है। जिसे किसी भी कीमत पर अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद बिधूड़ी ने कहा कि जनता के कसौटी पर यह आम आदमी पार्टी सरकार बिल्कुल खड़ी नहीं उतरी। इस मौके पर उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक चौ. ब्रह्म सिंह तंवर ने कहा कि “जल है तो जीवन है” राजधानी दिल्ली में इन दिनों पारा 47 डिग्री से ऊपर है। और इतनी भीषण गर्मी में दिल्ली सरकार पानी के बदले लगातार इस गंभीर और जटिल मुद्दों पर राजनीति कर रही है।आखिर सरकार की मंशा क्या है?