केजरीवाल सरकार ने 9 साल में प्रदूषण को नहीं लिया गंभीरता से : बीजेपी

नई दिल्ली।

दिल्ली में गहराते वायु प्रदूषण संकट को लेकर  दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सरकार पर प्रदूषण को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार इस मसले पर सक्रियता के साथ काम नहीं किया। पिछले नौ साल के दौरान इस पर ध्यान नहीं दिया। 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी को जिस सक्रियता के साथ काम करना चाहिए था, उसने वह काम नहीं किया। प्रदूषण सिर्फ दो दिन की नहीं बल्कि पूरे साल की समस्या है। आप सरकार और दिल्ली के मंत्रियों ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया। यही वजह है कि हर साल प्रदूषण का स्तर गहराता जा रहा है। 

बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत गहरा गया है। रविवार को जहां दिल्ली में औसत वायू प्रदूषण बहुत खराब रही।